Wednesday, July 26, 2023

how to add grammarly to powerpoint

 

how to add grammarly to powerpoint

 

https://www.youtube.com/watch?v=gi33CPwDRqs

As of my knowledge cutoff date in September 2021, Grammarly does not have a direct integration with PowerPoint. However, you can still use Grammarly to check and improve the text in your PowerPoint slides by using one of the following methods:

  1. Use Grammarly for Microsoft Office: If you have Grammarly for Microsoft Office installed, you can use it to check the text in your Word documents. Simply copy the text from your PowerPoint slides and paste it into a Word document. After checking and making the necessary corrections in Word, copy the corrected text and paste it back into your PowerPoint slides.

To install Grammarly for Microsoft Office, follow these steps:

a. Go to the Grammarly website (https://www.grammarly.com/office-addin) and click on "Get it for Windows" or "Get it for Mac," depending on your operating system. b. Follow the instructions to download and install the add-in. c. Open Microsoft Word and you should see the Grammarly tab in the toolbar.

  1. Use Grammarly's web app or desktop app: You can also use Grammarly's web app (https://app.grammarly.com/) or desktop app to check your text. Copy the text from your PowerPoint slides, paste it into the Grammarly editor, and make the necessary corrections. Once you're done, copy the corrected text and paste it back into your PowerPoint slides.

To use the Grammarly desktop app, you'll need to download and install it from the Grammarly website (https://www.grammarly.com/native).

Please note that these methods are workarounds, and there may be updates or changes to Grammarly's offerings since my knowledge cutoff date in September 2021. Make sure to check Grammarly's website for the latest information and available integrations.

6 Reasons You're Eating Fruits the Wrong Way (The Right Way to Eat Fruits)"

  

Fruits nature के gifts है
हालांकि नब्बे percent से भी

ज्यादा लोग fruits को गलत तरीके
से खाते है जिसकी वजह से ना ही

उन्हें fruits से proper
nutrition मिल पाता है बल्कि

digestive problem skin
allergies बाल सफेद होना और बाल

झड़ना जैसी problems का सामना
करना पड़ता है दुःख की बात तो ये

है कि इस धरती के सबसे healthy
fruits खाने के बावजूद भी लोग

fruits से benefits नहीं ले पाते
इसलिए अगर आप जानना चाहते है

fruits खाने का सबसे सही तरीका
तो देखते रहिए इस post को.

 

 

hello

friends welcome to Salams.in fruits इस धरती पे सबसे

पौष्टिक foods में से एक है इस
बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि

आपका fitness goal क्या है
fruits हमेशा ही आपकी diet में

होने चाहिए लेकिन क्योंकि fruits
healthy होते है तो लोग ये समझ

लेते है कि fruits को जब चाहे तब
खा लो जिसकी वजह से उन्हें फायदा

नहीं नुकसान हो जाता है तभी तो
रोज fruits खाने पर भी लोगों में

अक्सर ही vitamin deficiency
होती है जिसकी वजह से उन्हें

calcium और multi vitamin
tablets की तरफ भागना पड़ता है

इस video में मैं आपसे share
करूँगा छह कि आप fruits को गलत

तरीके से खा रहे है और उन्हें
ठीक कैसे किया जाए इस video को

पूरा देखने के बाद आपको clear हो
जाएगा कि कब कैसे और कौन सा

fruit खाए ताकि आप fruits से
maximum benefit ले सके

 

Number छह fruits को खाने के बाद खाना

हमें खाना खाने के बाद कुछ मीठा

खाना पसंद होता है हालांकि जब हम
थोड़े health conscious हो जाते

है तो हम fruits को sweet dish
की तरह खाने लगते है लेकिन क्या

आपको पता है कि ऐसा करने से आप
अपने digestive system के साथ

गड़बड़ कर रहे है जी हाँ फर्ज
कीजिए कि आपने दो खाई और उसके

बाद fruit खा लिया अब problem हो
जाएगी क्योंकि fruits बहुत जल्दी

पच जाते है जबकि रोटी को पचने
में थोड़ा time लगता है fruits

खाने के थोड़ी देर बाद ही पेट के
रास्ते आंतों में चले जाते है

but अब ऐसा नहीं हो पाएगा
क्योंकि आपने उससे just पहले ही

रोटी खा ली थी अब जैसे ही fruit
रोटी के contact में आएगा तो

पूरा खाना सड़ने लगेगा ऐसा क्यों
क्योंकि वो ferment होने लग

जाएगा यही reason है जब आप लोगों
से सुनते है यार संतरा खाते ही

मेरा पेट फूल जाता है केला खाते
ही toilet का pressure जाता है

ऐसा अक्सर तभी होता है जब आप
fruits को खाने के बाद खाते है.

 

 

 

number पाँच fruits को काटकर बाद
के लिए store कर लेना आज कल की

fast life में हम चलते फिरते
खाते है हम fruits को एक रात

पहले ही cut करके सुबह के लिए
fridge में रख देते है हम fruits

को काटकर office ले जाते है ताकि
हमें बाहर कुछ unhealthy ना खाना

पड़े लेकिन क्या आप जानते है कि
बहुत देर से कटे हुए fruits काफी

हद तक अपनी nutritional value को
खो देते है जी हाँ fruits को एक

बार cut करने के बाद बीस minute
के अंदर खा चाहिए वरना वे अपनी

पौष्टिकता खोने लगते है यही नहीं
fruits जो की mostly alkaline

होते है ऐसा खाने के बाद body
में acidity कर देते है ऐसा रोज़

रोज़ करने से आपका blood थोड़ा
acidic होने लगता है जिसकी वजह

से skin problems सफेद बाल और
hair fall की problems आने लगती

है ये बहुत अच्छी बात है कि आप
fruits को अपने snack के तौर पर

चुनते है बस ये ध्यान रखे कि
fruits को काटकर ना लेके जाए

पूरा fruit ही साथ ले जाए number
चार local fruits ना खाना विदेशी

fruits आजकल fashion में है कल
भारतीय supermarkets में kibi's,

bearis, Evocados की भरमार है जो
सात समंदर पार से pack होकर आपके

पास पहुँचते है लोग आजकल local
fruits को छोड़िए विदेशी fruits

खा रहे है जैसे इनमें कोई बहुत
ही खास nutrients हो ये तब होता

है जब किसी चीज की जमकर
marketing की जाए हालांकि सच्चाई

इससे बिलकुल विपरीत है जो fruits
local होते है अच्छे से पक्के

होते है और जब ये season में खाए
जाते है तो ये वहाँ के लोगों के

लिए किसी अमृत से कम नहीं होते
आपकी body की nutrients को

absorb करने की local fruits से
कई ज़्यादा होती है विदेशी

fruits के मुकाबले इसमें कोई
doubt नहीं कि kiwi, beeries

वगैरह बहुत nutritious है लेकिन
उन्हीं लोगों के लिए जो लोग वहाँ

रहते हैं जहाँ ये natural ही
उगते हैं हमारे लिए केला, संतरा,

पपीता, आम और बाकी seasonal
fruits best हैं और ऊपर से ये

विदेशी फल बहुत ज़्यादा महँगे भी
होते हैं इसलिए आपको कभी भी किसी

से पूछने की ज़रूरत नहीं कि कौन
सा fruit खाऊँ और कौन सा नहीं।

जो भी fruits season में हो उसे
ज़रूर खाएँ ना ही सिर्फ आपकी

body को local fruits से maximum
मिलेगा बल्कि इससे आप लोकल

vendors की भी मदद करेंगे। नंबर
तीन फ्रूट जूस पीना। क्या आप

हमेशा साबुत फ्रूट छोड़ फ्रूट
जूस पीना पसंद करते हैं? हालांकि

फ्रूट जूस पीना ठीक है लेकिन
whole fruit खाना बहुत better

है? इसके बहुत कारण है पहला तो
ये कि जब भी आप फ्रूट जूस पीते

हैं तो आप फ्रूट के बहुत ही
important पार्ट को मिस कर जाते

हैं जो कि है dietary fiber. ये
तो हम सभी जानते हैं कि dietary

fibre हमारी digestion के लिए
कितना ज्यादा important है।

दूसरा क्योंकि fruits में
natural शुगर ज्यादा होती तो जो

लोग ऐसा सोचते है कि कही fat
loss journey में रुकावट तो नहीं

आएगी तो उन्हें fruit juice की
बजाय साबुत fruit ही खाना चाहिए

fruit में जो fiber होता है वो
इस बात का ध्यान रखता है कि आपका

blood insulin level एकदम से
spike ना हो एक और बात जो ज्यादा

तर लोग ध्यान नहीं देते कि जब हम
fruit को mixy में पीसते है तो

heat की वजह से fruit के काफी
vitamins और minerals भी नष्ट हो

जाते है वैसे आप कभी कभी fruit
juice पी सकते है लेकिन ज्यादातर

पूरा साबुत fruit ही खाए और
fruit juice से मेरा मतलब है

fresh juice वो डब्बा बंद so
called fruit juice नहीं जिसमें

nutrition के नाम पर कुछ भी नहीं
होता बल्कि चीनी artificial

flavour और preservative से भरे
होते हैं नंबर दो fruits को दूध

के साथ मिलाकर लेना हम भारतीयों
का शाम की चाय के बिना काम नहीं

चलता और जब हम थोड़े diet
conscious हो जाते हैं तो भुजिया

जाता है बाहर और fruits आ जाते
हैं अंदर जबकि हमें ये नहीं पता

होता कि fruits और दूध का
combination healthy नहीं है

खट्टे फल जैसे कि संतरे, नींबू
तो कभी भी दूध चाय के साथ

combine नहीं करने चाहिए ऐसा
लगातार से body में उलटे

reactions होते है जिसका effect
हमारी skin पे आता है बस वही फल

जो बिलकुल पक्के हुए मीठे होते
है जैसे कि केले खजूर और आम को

दूध के साथ मिलाकर कभी कभी पिया
जा सकता है number एक रात को

fruits खाना बहुत लोग ऐसा सोचते
है कि क्योंकि fruits healthy है

तो इन्हें किसी भी time खाया जा
सकता है ये सही नहीं है आयुर्वेद

के अनुसार fruits को सूर्यास्त
के बाद नहीं खाना चाहिए क्योंकि

fruits ठंडी तासीर के होते है और
रात को हमारा शरीर इन्हें ठीक से

पचा नहीं पाता रात को fruits
acidity हो सकती है जिससे हमारी

नींद भी disturb हो सकती है
इसलिए fruits को शाम को छह बजे

से पहले पहले ही खाने की आदत
बनाए so दोस्तों ये थी कुछ सबसे

common mistakes जो लोग fruits
खाते हुए करते है आइए अब जान

लेते है कि कब कैसे और कौन सा
fruit खाए ताकि पूरा फायदा मिले

कब fruits खाए fruits को खाने का
best time है सुबह खाली पेट अगर

आप breakfast से पहले खाली पेट
fruits खाने की आदत डाल लेंगे तो

ये आपकी body को detoxify करने
में बहुत help करेगा fruits को

breakfast या dinner के बीच में
morning या evening snack के रूप

में भी खा सकते है बस दो घंटे का
gap रखे fruits कैसे खाए जैसे की

हमने पहले discuss किया अगर आप
fruit का पूरा फायदा लेना चाहते

है तो fruit juice छोड़ पूरा
fruit खाए अगर आपका fruit juice

पीने का मन है तो जल्दी से मत
पिए बल्कि धीरे धीरे sip sip

करते हुए पिए ताकि अच्छे से पाचक
रस बन सके कौन सा fruit खाए इसे

तो rule बना ले जो fruit आपके घर
से सौ kilometre के radius में

grow होता हो पूरा अच्छे से पका
हो और में भी हो वो fruit आपके

लिए best है इससे ना ही सिर्फ
आपकी बॉडी को proper nutrition

मिलेगा बल्कि आप सारा साल नएनए
fruits enjoy कर पाएंगे इसमें

कोई शक नहीं कि फल प्रकृति के
सबसे मीठे उपहार होते हैं। हमें

बस इतना करना है कि इन्हें सही
तरीके से खाएं। क्या आपने मिल्क

फिसल seeds के बारे में सुना है।
ये बीज एक पौधे से निकलते हैं और

ये immunity बढ़ाने के लिए काफी
उपयोगी माने गए हैं। milk फिसल

seeds में silly married नाम का
एक natural chemical compound

होता है जो हमारे शरीर में
immunity cells की को रोकता है।

इसके साथ ही मिल्क फिसल सीड्स
में विटामिन ई, विटामिन सी और

अमीनो एसिड्स की भी मात्रा काफी
ज्यादा होती है। research की

माने तो मिल्क फिसल सीड्स, लिवर,
डिटॉक्स और generally liver

strength बढ़ाने में भी काफी
effective है। बेस्ट रिजल्ट्स के

लिए ब्रेकफास्ट से पहले पांच से
दस ग्राम मिल्क फिसल सीड्स पानी

के साथ रोजाना दो महीने के लिए
लें और फिर एक महीने के लिए बंद

कर दें। नेचुरल और नथिंग के
मिल्क फिसल सीड्स है हंड्रेड

परसेंट नेचुरल जिसमें कोई भी
एडिटिव्स वगैरह नहीं डाले हुए।

ये अमेजॉन choice भी है। और हर
पैक के साथ मिलेगा नेचुरल और

nothing का हैंड सैनिटाइजर
बिल्कुल फ्री natural और nothing

के मिल्क seeds खरीदने के लिए
description box में दिए link को

click कीजिए FT twenty five
coupon code लगाना ना भूले जिससे

आपको मिलेगा पच्चीस percent off
so दोस्तों मुझे उम्मीद है कि

आपको इस video से फायदा हुआ होगा
अगर تو please اپنی سپورٹ

دکھائیے اور like بٹن کو ضرور
click کیجیے اب آپ میرے کام کو

پیٹریون پر بھی support کر سکتے
ہیں تاکہ میں ایسی ہی ویڈیوز آپ

کے لیے لاتا رہوں please اس چینل
کو करना मत भूलना बेल आइकॉन को

भी दबा देना ताकि जब भी मैं अपनी
video डालूँ आपको पता चल जाएगा

आप मुझे Instagram पर भी follow
कर सकते है जहाँ मैं regularly

QNA sessions करता रहता हूँ my
name is Vivek I thank you so

much for watching

 

 

 

 


 

फल प्रकृति के उपहार होते हैं। हालांकि, दुःख की बात यह है कि बहुत कम लोग फलों को सही तरीके से खाते हैं। इस वजह से उन्हें फलों से सही पोषण नहीं मिलता है और उन्हें पाचन संबंधी समस्याएं, त्वचा के एलर्जी, बालों के सफेद होना और झड़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह बात दुखद है कि इस धरती के सबसे स्वस्थ फलों के खाने के बावजूद भी लोग उनसे लाभ नहीं उठा पाते।

इसलिए, अगर आप फलों के खाने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।

 

नमस्ते दोस्तों, Salams.in पर आपका स्वागत है। फल इस धरती पर सबसे पौष्टिक भोजनों में से एक हैं। यह बात फिटनेस लक्ष्य क्या हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फल हमेशा हमारी आहार योजना में होने चाहिए, लेकिन इसलिए कि फल स्वस्थ होते हैं, लोग यह समझ लेते हैं कि उन्हें जब चाहे खा लेना चाहिए। ऐसा करने से वे फायदे के साथ-साथ नुकसान भी उठा सकते हैं। इसी कारण से रोज फल खाने से भी लोगों में अक्सर विटामिन की कमी होती है। जिससे उन्हें कैल्शियम और मल्टीविटामिन टैबलेट खाने की जरूरत पड़ती है।

इस वीडियो में मैं आपके साथ शेयर करूँगा कि आप फलों को गलत तरीके से खा रहे हैं और उन्हें ठीक कैसे खाना चाहिए। इस वीडियो को पूरा देखने के बाद, आपको स्पष्ट हो जाएगा कि कब, कैसे और कौन से फल खाएं ताकि आप उनसे अधिक से अधिक फायदा उठा सकें।

 

फलों को खाने के बाद खा लेना

 

फलों को खाने के बाद अक्सर हमें खाना खाने के बाद मीठा खाने की इच्छा होती है। आपको पता है कि ऐसा करने से आप अपने पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आप फल को मीठा खाना पसंद करते हैं तो उसमें नामकीन या खट्टा चटपटा सॉस डालकर खाएं। इससे आपके पाचन तंत्र को कोई असर नहीं होगा और आपको फलों के सारे फायदे मिलेंगे।

How to Improve Eyesight Naturally in 5 Steps | आँखों की रोशनी बढ़ाने का नेचुरल तरीका

  

 

क्या हम सच में अपनी आँखों का
नंबर घटा सकते हैं? इस सवाल का

जवाब जानने के लिए मैंने कुछ
ग्रंथों का अध्ययन किया और साथ

ही साथ modern medical डॉक्टर से
भी बात की। जहाँ तक modern

medical science की बात है तो वो
surgery के अलावा कोई और

solution नहीं बताते। वहीं
आयुर्वेद में कुछ आसान सी

क्रियाएं हैं जिनको करके हजारों
लोगों ने चश्मा उतार कर फेंक

दिया है। modern medical डॉक्टर
शायद इस बात को ना माने लेकिन

आयुर्वेद clearly कहता है कि
आपकी उम्र कुछ भी हो आपको चाहिए

कुछ चीजें मन में विश्वास और
चश्मों को हमेशाहमेशा के लिए

हटाने का पक्का इरादा और यही हम
इस post में discuss करेंगे।

इसलिए आज ही अपना checkup करवा
लो और शुरू करते हैं इस simple

five step routine को.

 

hello friends welcome to Salams.in

 

सुबह उठते ही हम में से

ज्यादा तर लोग आँखों पे पानी के

छींटे डालते है लेकिन जब हमारा
goal eye side ठीक करने का हो तब

तो हमें eye wash routine को
next level पे लेके जाना ही

पड़ेगा इसके लिए सबसे पहले अपने
मुँह को पानी से भर ले इससे eye

muscles अच्छे से stretch हो
जाते है अब ठंडे पानी के छींटे

अपनी आँखों पे मारे इससे आपको
instant cooling effect महसूस

होगा एक से दो minute के लिए
करें लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है

अब आप आई wash कप के through
गुलाब जल से आँखें धोनी है। eye

wash कप बड़ी आसानी से optical
या आयुर्वेदिक shop से दस पंद्रह

रूपए का मिल जाता है मैंने। इस eye wash
cup में पंद्रह से बीस drop

गुलाब जल के और बाकी ठंडा पानी
डाल दे। अब इसे अपनी किसी एक आँख

पे कस के लगा ले ताकि पानी बाहर
ना निकले। अपनी आँख खोले और

गुलाब जल से touch होने दे। आँख
की पुतली को हर एक direction में

अच्छे से घुमाए। कम से कम एक
मिनट के लिए करें आँखें थोड़ी

लाल होंगी लेकिन ये अच्छी बात
है। अब इस पानी को फेंक दें और

इसी तरह से दूसरी आँख के लिए
दोबारा गुलाब जल भरें। उसी तरह

से दूसरी आंख पे लगाकर पुतली को
घुमाएं। ये पांच मिनट का eye

wash routine आपकी आँखों की
गर्मी को शांत करेगा जो itself

ये root cause है.

 

 

स्टेप नंबर दो

 

week eye side
का अब बढ़ते हैं स्टेप नंबर दो

पे जिसमें आपको पीना है ये
आयुर्वेदिक tonic जिसको अगर

लगातार सेवन किया जाए तो आँखों
की रोशनी बढ़ाता है। आपको चाहिए

सात बादाम भिगोए हुए और छिलका
उतारा हुआ हाँ अमेरिकन बादाम

नहीं लेने बल्कि अपनी देशी
गुरबंदी गिरी लेनी है। गुरुबंदी

बादाम छोटे साइज के बादाम होते
हैं जिनमें भरपूर मात्रा में तेल

और बाकी पोषक तत्व पाए जाते हैं।
इसके साथ आपको चाहिए चार दाने

साबुत काली मिर्च के स्वाद
अनुसार थोड़ी सी धागे वाली

मिश्री भी ले लें। अब तीनों को
एक इमाम दस्ते में डाल लें और

अच्छे से घोट लें। अब गैस ऑन
करके एक पैन चढ़ा दें और उसमें

लगभग एक गिलास दूध डाल दें करें
कि देसी गाय का दूध हो। बादामों

के paste को भी डाल दें और दस
मिनट तक धीमी आंच पे दूध को

उबलने दें। दस मिनट बाद इस दूध
को एक गिलास में डाल लें। ध्यान

रहें छानना नहीं है। अब इस
आयुर्वेदिक supplement को

धीरेधीरे पी जाएं। ये tonic
अच्छे से काम करें इसके लिए बहुत

जरूरी है कि आप अगले एक घंटे तक
कुछ ना खाएं। उसके बाद आप चाहें

तो अपना breakfast कर सकते हैं।
अगर आपका सारा दिन laptop पे ही

काम रहता है तो ये बहुत जरूरी है
कि आप कुछ चीजों को ध्यान रखें।

जिससे eye side recovery double
speed पे भी हो सकती है पहला तो

ये कि हर एक घंटे तीस second का
break ले आँखे बंद कर ले और

थोड़ा पानी पिए बीच बीच में अपनी
हथेलियों को अच्छे से रगड़ के

आँखों को ढक ले इससे बहुत सुकून
मिलता है time मिले तो

acupressure point दबा ले आँखों
को घुमा ले हाँ जब भी आप

washroom जाए तो हाथ धोते हुए
अपने मुँह को भर के आँखों को भी

धो ले पिछले दस साल में चश्मा
पहनने वाले लोगों की संख्या चार

गुना बढ़ गयी है और कारण जो निकल
के आया है है पूरे पूरे दिन

laptop और mobile screen के आगे
बैठे रहना जिससे आँखें बिलकुल ही

dry हो जाती है कितनी बार आपको
actually screen देखने की जरूरत

है और कितनी बार आप बिना किसी
कारण phone उठाते है ये ध्यान

देने वाली बात है mobile phone
addiction से निकलने के लिए

मैंने कुछ practical tips देने
की कोशिश की है आप check कर सकते

है ऐसी ही कुछ और चीजें है जिनसे
आँखों की रोशनी पे असर पड़ता है

कैसे ऐसे

अब रात को सोने से तीस मिनट पहले
जब आप दूध पिएंगे उससे just पहले

आपको एक छोटा चम्मच महा त्रिफला
घृत का ढाई सौ मिलीग्राम अभ्रक

भस्म के साथ मिला के लेना है। बस
ऊपर से गुनगुना दूध पी लें। महा

त्रिफला घृत देसी गाय के घी के
साथ औषधियों को पकाकर बनाया जाता

है। अभ्रक भसम, अभ्रक खनिज के
साथ जड़ी बूटियों को मिलाकर बनती

है। दोनों ही महा त्रिफला घृत और
अभ्रक भसम classical आयुर्वेदिक

medicines हैं। मतलब कि इनको
बनाने की भी आयुर्वेद के ग्रंथों

में स्पष्ट दी हुई है। ये दोनों
का योग आंखों की रौशनी बढ़ाने

में बहुत कारगर है। फिर सोने से
पहले आपको थोड़ा सा महा त्रिफला

घृत लेकर अपनी पैरों की तलवियों
की अच्छे से मालिश करनी है। बहुत

कम ही लोग जानते हैं कि आंखों को
जाने वाली सूक्ष्म नसें पैरों की

तलवियों में होती हैं। इस क्रिया
को पादा भिंग कहा जाता है। और

इससे आँखों में ब्लड circulation
बढ़ जाता है। अब जैसे ही ब्लड

circulation बढ़ा इसका फायदा
उठाकर एक चीज और कर लो। दोनों

आँखों में दोदो बूंद वहीं महा
त्रिफला की डाल लें। डालने के

बाद कम से कम दस मिनट के लिए
आँखें बंद रखें। धुंधला दिखेगा

जिसका मतलब है कि घी अच्छे से
आँखों में चला गया है या तो बस

फिर आँखों में घी डालें और फिर
सीधा सुबह ही उठें। और हाँ

बिल्कुल ना घबराएँ। घी को हमेशा
से ही भारतीय संस्कृति में आंखों

की सफाई के लिए use किया जाता
रहा है। इसके कोई side effects

नहीं है। इसे eye drops ही
समझें। महा त्रिफला की जितनी

महिमा गाई जाए कम है। ये
actually dangerous है। इसलिए ही

कोई इसके side effects होंगे
बल्कि इसलिए क्योंकि ये औषधि इस

धारणा को तोड़ती है कि आँखों का
इलाज तो सिर्फ modern medical

doctors ही कर सकते है ये कमाल
है शास्त्रीय आयुर्वेदिक

चिकित्सा पद्धति का इनके result
जबरदस्त होते हुए भी इन्हें

इस्तेमाल करने से doctors पता
नहीं क्यों कतराते है बाकी अगर

आपको महा त्रिफला घृत ना मिल पाए
तो आप इसकी जगह त्रिफला ग्रहित

भी इस्तेमाल कर सकते है दोनों
अलग है लेकिन दोनों आँखों के लिए

ही है तो ये था चश्मों को हमेशा
के लिए हटाने का five step

routine recap करें तो सुबह
गुलाब जल से आँखें धोएं। फिर

breakfast से एक घंटे पहले
गुरबंदी बदाम और काली मिर्च से

बना ये tonic पिए। ऑफिस में भी
अपनी आँखों का ध्यान रखें। फिर

सोने से तीस मिनट पहले महा
त्रिफला घृत और अभ्रक भस्म का

मिक्सचर लें। ऊपर से गुनगुना दूध
पी लें। सोने से पहले महा

त्रिफला घृत से पैरों की तलवियों
की मसाज करें और दोदो बूंद

आँखों में डाल के सो जाएं।
दोस्तों आँखों की रोशनी को वापिस

लाना कोई मजाक नहीं है। लेकिन ये
possible है अगर आप routine को

hundred percent follow करें
अगले दो महीने के लिए क्योंकि

अगर आपने ये पूरी ईमानदारी से
execute कर दिया तो हमारे ग्रन्थ

विश्वास दिलाते हैं कि आँखों को
पूरी तरह से स्वस्थ किया जा सकता

है बल्कि आप में से काफी लोगों
ने इसका फायदा महसूस भी किया है

इस routine के लिए जो भी
products आपको चाहिए होंगे वो

आपको किसी भी आयुर्वेदिक shop से
बड़ी आसानी से मिल जाएँगे आपकी

आसानी के लिए मैंने description
box में भी उनका link दे दिया है

अच्छे से follow कीजिए और फिर
अपने results भी comment section

में ज़रूर बताए कि औरों को भी
इससे motivation मिल सके। अगर

आपको ये वीडियो helpful लगी तो
प्लीज एक लाइक जरूर कर देना।

क्या आप अपने लिए एक सेफ हेयर
मास्क ढूंढ रहे हैं। क्या आपको

डैंड्रफ और इची स्कैप की
प्रॉब्लम है। तो मैं suggest

करूंगा कि आप मामा अर्थ का टी
ट्री हेयर मास्क जरूर try करें।

टी ट्री, आर्गन और lemon ऑइल से
भरपूर इस हेयर मास्क में कोई

हार्श केमिकल्स नहीं है। ना तो
सलफेट्स ना पैराबेन्स, ना

सिडिकॉन्स ना इडीटीएस और ना ही
कोई आर्टिफिशियल फ्रेग्नेंस या

कॉस्मेटिक इसे use करने के लिए
अपने बालों को दो हिस्सों में

बाँट लें। फिर इसे अपने गीले
बालों पे अच्छे से लगा लें। दस

से पंद्रह मिनट तक आराम से लगा
रहने दें और फिर एक toxin free

shampoo से धो दें। best results
के लिए हफ्ते में दो से तीन बार

use करें। मामा earth का tea
tree hair मास्क man और women

सभी hair types के लिए suitable
है। इसे खरीदने के लिए

description box में दिए link को
click करें। special discount

coupon लगाना ना भूलें जिससे
आपको मिलेगा इक्कीस परसेंट off ।

सो दोस्तों video में इतना ही अब
आप मेरे काम को joint button

click करके भी support कर सकते
है please इस channel को

subscribe करना ना भूलना और bell
icon को भी दबा देना ताकि जब भी

मैं अपनी अगली video डालू आपको
पता चल जाए आप मुझे Instagram पर

भी follow कर सकते है my name is
Zahi, I thank you so much for

reading.

Easiest way to reduce chest fat

 

Easiest way to reduce chest fat

 

 

दोस्तों अगर आपके chest area में
काफी fat accumulate हो रहा है

तो घबराइए नहीं देखते रहिए इस
post को क्योंकि. आज मैं आपसे

share करूँगा three steps जिससे
की आपको man boobs की problem से

मिल जाएगा छुटकारा हमेशा के लिए.

तो बिना किसी देरी के शुरू करते.

 

है hello friends welcome to
Faarly.com दोस्तों सबसे

पहले तो आपको पता करना है कि
क्या सच में आपको man moves की

problem है क्या सच में आपको
guys chemistry है जो कि एक

medical condition है या सिर्फ
कुछ extra fat आपकी chest area

में cumulate हो गया है तो ये
पता करना fairly easy है.

 

देखिए gyne chemistry और chest fat
दोनों के symptoms बिलकुल अलग है.

जहाँ guys में chest portion पे
एक hard lump जैसा कुछ बन जाता

है वहीं दूसरी तरफ soft
skin होती है.

guys mostly nipples पर ही होता है लेकिन
chest fat पुरे chest पर फैल जाता है.

research ये बताती है कि गायनो की problem generally

उन्हें आती है जो लोग anabolic
steroid use करते है या

excessively alcohol का
consumption करते है या

excessive medication पर होते है.

कभी कभी teenage में भी puberty

reach होने पर hormonal changes
आते है जिस वजह से ये problem आ

सकती है लेकिन ये mostly
temporary होती है .

---

जबकि chest

fat बनता है गलत खानपान से poor
lifestyle से लेकिन दोस्तों good

news ये है कि Gayano एक है जबकि
chest fat काफी common है इसलिए

maximum chances यही है कि आपको
gynecomastia की problem नहीं है

बल्कि chest fat ही accumulate
हो गया है और इसके लिए ना ही

आपको किसी डॉक्टर को दिखाने की
जरूरत है और ना ही किसी सर्जरी

की इस वीडियो में मैं आपसे शेयर
करूंगा थ्री स्टेप्स जिससे ना ही

सिर्फ आपका चेस्ट फैट बिल्कुल
खत्म हो जाएगा बल्कि आपकी चेस्ट

आ जाएगी एक प्रॉपर मैनली शेप में
दोस्तों नंबर वन स्टेप है reduce

overall body fat हर किसी की
बॉडी की अपनी tendency होती है

fat gain करने की किसी chest पे
ज़्यादा fat रुकता है किसी के

thighs पे तो किसी के arms पे
spot reduction नहीं होता इसीलिए

अगर आप अपनी body का overall
body fat percentage कम कर लेंगे

तो आपका chest fat automatically
ही कम हो जाएगा और overall body

fat percentage कम करने के लिए
जो सबसे important factor है वो

है सही खानपान कोई heart को
dieting करने की ज़रूरत नहीं है

सिर्फ कम calories पर focus करना
ज़रूरी नहीं सही तरीका हो weight

loss करने का calories कौन से
food से आ रही है ये overall

health के लिए बहुत है कोई
ज्यादा calculator लेकर calories

गिनने की जरूरत नहीं है simple
घर का खाना खाइए balance diet

लीजिए over eating मत कीजिए बाहर
का oily fried food avoid कीजिए

refined sugar की जगह healthy
sweetness को अपनाइए GMO foods

को avoid कीजिए कोशिश करके अपना
dinner सात बजे तक complete कर

लीजिए sleep proper रखे और
regular workout कीजिए अगर आप

इतना करते है तो आपका fat
reduction ज़रूर होगा और जब fat

reduce होगा तो आपका chest fat
भी कम हो जाएगा दोस्तों step one

से chest fat तो ज़रूर कम होने
लग जाएगा लेकिन I am sure आप

चाहोगे कि आपकी chest भी बिलकुल
manly shape में आ जाए तो step

to है chest workout मैंने देखा
है कि जिन लोगों को chest fat की

problem होती है वो जानबूझकर
अपना chest का workout miss करते

है ये सोचकर कि chest workout
करने से उनके man boots और बढ़

जाएँगे ऐसा नहीं होता बल्कि जब
आप chest muscles को हर angle से

hit करेंगे तो वहाँ के muscle
fibers break होंगे chest में

blood circulation increase होगा
जिससे की chest सही shape में

आएगी workout जरूर करें हो सके
तो week में दो बार करें। अगर आप

किसी कारण जिम नहीं जा सकते तो
कोई बात नहीं आप घर पे ही बड़े

आराम से chest के हर पार्ट को
tap कर सकते हैं। दोस्तों chest

के लिए push up से बेहतर शायद ही
कोई exercise हो मैंने अपनी एक

होम workout वीडियो में nine
different types के push up शो

किए थे। आप वो भी कर सकते हैं।
मैं उसका लिंक description बॉक्स

में दे दूंगा। दोस्तों स्टेप
थ्री और फाइनल स्टेप है कि टेस्ट

स्टोरों को बूस्ट करें naturally
दोस्तों हमारी बॉडी में हर एक

चीज connected है अगर आप feel हो
रहा है कि आपकी chest shape

females जैसी हो रही है तो
बिलकुल हो सकता है कि आपकी body

का testeron level कम हो low
tester rone की वजह से males में

fat loss भी मुश्किल हो जाता है
इसलिए अगर आप naturally जी हाँ

naturally अगर आप testeron को
boost करेंगे तो ना ही सिर्फ

आपके लिए fat loss easy हो जाएगा
बल्कि आपके chest और बाकी body

parts manly shape में आ जाएँगे
और दोस्तों test steroin को

boost करने का सबसे बेहतर तरीका
है leg workout को कभी भी miss

ना करें सिर्फ एक leg workout को
बड़ी तेजी से बढ़ा देता है.

दूसरा बॉडी को प्रॉपर रेस्ट
दीजिये. रात को जल्दी सोने की

आदत डालिए ताकि आपको गहरी नींद आ
सके. स्ट्रेस आउट ना रहे इससे भी

कम होता है. थोड़ा सा
एम्बेरेसिंग हो सकता है लेकिन

टेंशन मत लीजिए. ये कोई सीरियस
प्रॉब्लम नहीं है. इजीली ठीक हो

जाएगी अगर आप ठान लें और इन
स्टेप्स को बखूबी अपनाएं. इसलिए

दोस्तों एक्सेप्ट कीजिए इस
कंडीशन को और चैलेंज लेकर इसको

परमानेंटली सॉल्व कर लीजिए.
दोस्तों मसल बिल्डिंग हो या

दोनों में ही balanced diet
important है और अगर आप एक अच्छा

authentic budget friendly
protein लेना चाहते है तो आप try

कर सकते है red science
nutrition का Whey protein

concentrate या Whey protein
isolate दोस्तों ये एक अनोखा

product है Indian market में
जिसमें high quality Why protein

के साथ साथ creatine glutamine
BC double A multi vitamin

basically supplement whey
protein result market CB or

whey protein Red Science
Nutrition one scoop प्रोटीन

concentrate आपको देगा twenty
four grams प्रोटीन जबकि one

scoop way iso blend gram
high quality protein ये दोनों

ही products budget friendly है.

List of Teams Participated in Syed Mushtaq Ali Trophy

 

List of Teams Participated in Syed Mushtaq Ali Trophy

There are almost 38 Teams representing Syed Mushtaq Ali Tournament Every Year

  • Andhra Pradesh
  • Arunachal Pradesh
  • Assam
  • Baroda
  • Bengal
  • Bihar
  • Chandigarh
  • Chhattisgarh
  • Delhi
  • Goa
  • Gujarat
  • Haryana
  • Himachal Pradesh
  • Hyderabad
  • Jammu and Kashmir
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Kerala
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Manipur
  • Meghalaya
  • Mizoram
  • Mumbai
  • Nagaland
  • Odisha
  • Pondicherry
  • Punjab
  • Railways
  • Rajasthan
  • Saurashtra
  • Services
  • Sikkim
  • Tamil Nadu
  • Tripura
  • Uttar Pradesh
  • Uttarakhand
  • Vidarbha

Syed Mushtaq Ali Trophy Winners List 2006 to 2023

Find below which team won on which year and who is there runner up team

SeasonWinnersRunners-up
2006/07Tamil NaduPunjab
2009/10MaharashtraHyderabad
2010/11BengalMadhya Pradesh
2011/12BarodaPunjab
2012/13GujaratPunjab
2013/14BarodaUttar Pradesh
2014/15GujaratPunjab
2015/16Uttar PradeshBaroda
2016/17East ZoneCentral Zone
2017/18DelhiRajasthan
2018/19KarnatakaMaharashtra
2019/20KarnatakaTamil Nadu
2020/21Tamil NaduBaroda
2021/22Tamil NaduKarnataka
2022/23MumbaiHimachal Pradesh

Syed Mushtaq Ali Trophy - Top Players

8 Healthy Snacks for When You Get Hungry at the Office

  

दोस्तों अक्सर हमें शाम को पाँच
बजे के आसपास बहुत भूख लगती है

उस वक्त या तो हम office में
होते हैं या बाहर ऐसे में

healthy options हमें मिलते नहीं
और हम ऐसा कुछ खा बैठते हैं

जिसका हमें बाद में पछतावा होता
है लेकिन अब और नहीं आज हम बात

करेंगे कुछ बहुत ही easy और
healthy snack options की जो अब

बड़े आराम से अपने school,
college या office में ले जा

सकते हैं या जब आप travel कर रहे
हो आइए शुरू करते हैं hello

friends welcome to Salams.in

दोस्तों वैसे तो आप इन सभी

foods के बारे में जानते ही
होंगे लेकिन जरुरी है इनको आपस

में सही तरीके से combine करना
ताकि आपकी meal balanced हो सके

और आपका पेट भर सके जैसे apple
को ही ले लीजिए अगर आप एक apple

खाएँगे तो शायद आपका पेट ना भरे
और अगर आप दो apple खाएँगे तो वो

carbohydrates की overdose हो
जाएगी अब अगर आप इसी apple को

peanuts या peanut butter के साथ
combined कर लेंगे तो ना ही

सिर्फ आपका पेट भर जाएगा बल्कि
आपकी meal भी balanced हो जाएगी.

psychologically और
scientifically भी ये proven है.

कि जब हम दो या दो से ज्यादा
foods को आपस में combine करते

हैं तो हमारी बॉडी को जल्दी
satisfaction मिलती है और

दोस्तों आज जो हम snacks की बात
करने वाले हैं वो इसी principle

पर based हैं यही नहीं ये सारे
foods बड़े सस्ते हैं और बड़ी

आसानी से आपको market में मिल
जाएँगे सबसे important बात तो ये

है कि ये tasty snack options
आपको बाहर का junk food खाने से

दूर रखेंगे.

 

सबसे पहले फूल मखाने

दोस्तों फूल मखाने एक बहुत ही

healthy crunchy और feeling
snack है मेरे घर पे तो जैसे सभी

मखाने के दीवाने है. especially
मेरे मम्मी जो कि एक छोटी सी

डिब्बी में मखाने को पैक करके ले
जाते है और वो कहते है कि Zahi

ही इतने टेस्टी है इतने crunchy
है कि ऐसा लगता है जैसे popcorn

ही खा रहे है सच में ये popcorn
का ही healthy और version है एक

तो ये इतने low in calories है
और ऊपर से minerals भी भरपूर

मात्रा में इनमें available है
मखाने high in fiber है और कुछ

protein भी होता है इनमें sodium
की quantity बहुत कम होती है

इसलिए blood pressure के
patients के लिए ये एक जबरदस्त

बस कढ़ाई में हल्के से rock salt
के साथ मखानों को दो minute के

लिए roast कर ले Maggi से भी
जल्दी तैयार हो जाएँगे वैसे तो

मखाने अकेले ही पेट भरने के लिए
काफी है लेकिन अगर आप चाहे तो आप

इसके साथ एक मुट्ठी unsalted
roasted peanuts को भी add कर

सकते है.

 

भुना चना

 

अगला snack है मेरा all
time favorite भुना चना भुने चने

एक ready to eat snack है जो कि
बहुत healthy और बेहद tasty होता

है ऐसे ही इन्हें घोड़ों की
खुराक नहीं कहा जाता भुना चना

complex carbohydrates का एक
बहुत ही अच्छा source है और कुछ

protein भी होता है इनमें और
इनसे कैलोरीज भी बहुत ही कम

मिलेंगी इसलिए आप आराम से इनको
एक मुट्ठी peanuts के साथ

combine करके खा सकते हैं ताकि
आपको कुछ healthy fats भी मिल

जाए और प्रोटीन की quantity भी
थोड़ी increase हो जाए अगला

snack option है fruits and nuts
fruit एक बहुत ही simple और

healthy snack option है दोस्तों
आप कोई भी fruit choose कर सकते

हैं सेब, संतरे, केले, पपीता
वैसे मेरी माने तो जो fruits

सीजन में available हो वही use
करें और हाँ बाहर के fruits पर

ज्यादा खर्चा ना करें क्योंकि जो
nutrition आपके को लोकल फ्रूट से

मिलेगा वो बाहर के फ्रूट से मिल
ही नहीं सकता खैर अकेला फ्रूट

शायद आपका पेट ना भरे इसलिए आप
इन्हें nuts के साथ combine कर

लें जैसे कि बादाम का जो मूंगफली
या अखरोट ध्यान रखें कि एक बार

में पांचछह बादाम ही खाएं जो कि
अच्छे से भीगे हुए हों और ऊपर का

छिलका उतरा हो ऐसे बादाम जल्दी
digest होते हैं और गर्मी भी

नहीं करते अब देखिए आपको
carbohydrates और फाइबर फ्रूट से

मिल गए और healthy fats और
प्रोटीन nuts से इसीलिए ये एक

balanced combination next nack
option है peanut butter रोटी

अगर आपको थोड़ी ज़्यादा भूख लगी
है तो banana peanut butter रोटी

एक बहुत ही बढ़िया snack option
है एक holeweet रोटी ले लो उस पर

एक बड़ा चम्मच peanut butter का
लगा लो और एक पका हुआ केला उसपे

cut करके रख दो बस roll करके खा
लो बहुत tasty लगता है और

healthy तो है ही अगला snack है
carrots और cucumbers सिर्फ गाजर

और खीरा खाने से शायद आपका पेट
ना भरे तो आप इसके साथ दो मुट्ठी

भुने चने और एक मुट्ठी peanuts
खा सकते है अब देखो आपको

vitamins and minerals मिल रहे
है raw vegetables से complex

carbohydrates और proteins मिल
रहे है भुने चने से और healthy

fats और कुछ और protein मिल रहा
है आपको peanuts से बस दोस्तों

यही तरीका है जिससे आप almost
zero effort के साथ foods को

combine करके एक balance snack
option बना सकते है next है फिर

से मेरी favorite boiled चना चाट
दोस्तों इस healthy और tasty

snack option को बनाना बहुत easy
है बस काले चनों को boil कर ले

अब इसमें प्याज, टमाटर, खीरा
डालकर ऊपर से सेंधा नमक काली

मिर्च और नींबू डाल दें अच्छे से
मिला दें और बस आपकी boiled चना

chart ready है दोस्तों इस chart
में आप काफी variety ला सकते हैं

जैसे काले चने की जगह काबुली चना
राजमा या sprouts भी अगला snack

भी बहुत ही similar है aggwete
chart बस वो ही काले चनों को egg

white के साथ replace कर दे और
आपकी egg white chart ready है

अगर आपको egg white tasty नहीं
लग रहे थे या फिर digest नहीं हो

रहे थे तो ये एक बहुत ही अच्छा
तरीका है इन्हें खाने का अब

क्योंकि egg white से clean
source of प्रोटीन है इनमें

carbohydrate मात्रा बिलकुल भी
नहीं होती तो आप इन्हें एक रोटी

के साथ combine कर सकते है और
options हो सकते है जैसे egg

white भुर्जी और egg white
omelette तो दोस्तों ये थे कुछ

बड़े आसान से snack options जो
आप बहुत आराम से अपने साथ रख

सकते है आपको कौन सा snack
option सबसे अच्छा लगा मुझे

comment section में जरूर बताइए.

तो दोस्तों इस post में इतना ही.

मुझे उम्मीद है कि आपको इस post
से फायदा हुआ होगा अगर हाँ तो

please अपनी support दिखाइए और
like button को जरूर click कीजिए.

next आप किस topic पर post
देखना चाहते है comment कीजिए अब

आप काम को Patrion पर भी support
कर सकते है ताकि मैं ऐसी ही well

research posts आपके लिए लाता
रहूँ दोस्तों इस Meri channel को

subscribe करना मत भूलना bell
icon को भी दबा देना ताकि जब भी

मैं अपनी अगली video डालू आपको
पता चल जाए आप मुझे Instagram पर

भी follow कर सकते है जहाँ पर
मैं regularly sessions करता

रहता हूँ my name is Zahi I
thank you so much for reading.

Correct Your Eating Habits: 5 Foods You Might Be Eating Wrongly (Learn the Right Way)

 Correct Your Eating Habits: 5 Foods You Might Be Eating Wrongly (Learn the Right Way)

कितना भी पौष्टिक क्यों ना हो
लेकिन अगर गलत तरीके से खाया जाए

तो वो पेट में जाकर गड़बड़ी
करेगा। इस बात से हैरानी होती है

कि इतने healthy foods को भी
ज्यादातर लोग अनजाने में गलत

तरीके से खाते हैं। इसी वजह से
digestive problems skin issues,

hair fall और बाकी chronic
health problems बढ़ती ही जा रही

हैं। इस post में मैं आपसे
share करने वाला हूँ पाँच

healthy foods जो हम गलत तरीके
से खाते हैं और कैसे उसे ठीक

किया जाए ताकि हमें उनका भरपूर
फायदा मिल सके। आइए फिर बिना

किसी देरी के शुरू करते है hello
friends welcome to salams.in start करते है

 

number पाँच लहसुन

 

से जो की है लहसुन लहसुन एक ऐसा

food है जिसे maximum लोग गलत ही
खाते है no doubt लहसुन के

लाजवाब health benefits है इतना
की आयुर्वेद में से खाने से कुछ

बढ़कर ही माना जाता है लहसुन
बड़ी बड़ी बीमारियों को ठीक करने

की क्षमता रखता है लेकिन इसे
रोज़ नहीं खाना चाहिए जी हाँ जिस

तरह से हम लहसुन को रोज़
सब्ज़ियों का तड़का लगाने के लिए

इस्तेमाल करते है ये सही नहीं है
हमें ये समझना होगा कि लहसुन है

जो हमारे nervous system पे सीधा
असर करता है लहसुन में कुछ

sulfur के compounds भी होते हैं
जो रोज़ खाने से brain cells को

damage कर सकते हैं अगर आप लहसुन
रोज़ खाएँगे तो शरीर में तमस

पड़ेगा यहाँ तक कि लहसुन पेट में
healthy bacteria को भी खत्म कर

देता है अगर spiritual growth
आपके लिए priority है फिर तो

लहसुन आपको हर हालत में avoid
करना चाहिए ये message काफी

शास्त्रों में दिया गया है एक
cough syrup का example ले लो

खांसी होने पे पीने से वो
medicine की तरह करता है। लेकिन

सोचिए अगर आप इसे रोजरोज पीना
चालू कर दें तो फायदा नहीं बल्कि

नुकसान पहुंचाएगा। और आजकल कच्चा
लहसुन खाने की सलाह देने की मानो

होड़ सी ही चल पड़ी है। आयुर्वेद
की माने तो लहसुन को सिर्फ

medicine के तौर पे ही खाना
चाहिए। हाँ ये जरूर कहा जा सकता

है कि cooking करने से लहसुन में
stimulating compound weak पड़

जाते हैं लेकिन फिर भी रोज खाने
से brain के लिए सही नहीं है।

 

नंबर चार पे है शकरकंदी

 

नंबर चार पे है शकरकंदी। विटामिन
ए, बी, सी, dietary fibre से

भरपूर शकरकंद complex
carbohydrates के best sources

में से एक है जिसे खाने से लंबे
समय तक energy मिलती है काफी लोग

fat loss करने के लिए boiled
sweet potato खाने की सलाह देते

है और कुछ तो कहते है कि बिलकुल
ही avoid करनी चाहिए क्योंकि

इससे weight बढ़ता है लेकिन शायद
आप इस बात को नहीं जानते होंगे

कि शकरकंदी को weight loss और
weight gain दोनों में ही

इस्तेमाल किया जा सकता है बस
बनाने का तरीका अलग है आयुर्वेद

कहता है कि अगर किसी को weight
बढ़ाना है muscles बनाने है तो

उस इंसान को शकरकंदी को boil
करके ही खाना चाहिए ऐसा इसलिए

क्योंकि boil करने से शकरकंदी
में पानी की मात्रा बढ़ जाती है

जिससे weight gain करवाने में
मदद मिलती है वहीं दूसरी तरफ अगर

आप weight घटाना चाहते हैं तो
आपको शकरकंदी boil करके नहीं

बल्कि उसे bake, dry roast या
थोड़े से तेल में छौंक कर खाना

चाहिए अगर आप इसका छिलका भी ना
उतारें तो fat loss और भी जल्दी

होगा। थोड़ी सी काली मिर्च हल्का
सा नींबू और सेंधा नमक डाल के

खाना fat loss के लिए best है।
नंबर तुलसी के पत्ते। तुलसी के

जबरदस्त benefits होने की वजह से
इसे भारतीय संस्कृति में ही नहीं

बल्कि विश्वभर में पूजा जाता है।
हालाँकि आजकल जिस तरह से हम लोग

तुलसी के पत्तों को इस्तेमाल
करने लगे हैं उससे फायदा नहीं

बल्कि उल्टा नुकसान हो रहा है।
इसका कारण है तुलसी वाली चाय।

आयुर्वेद की संहिताओं में बड़ी
clearly बताया गया है कि तुलसी

और दूध विरुद्ध आहार है। और इन
दोनों को एक साथ खाने से बॉडी

में toxins ही बनेंगे। इसलिए
तुलसी वाली चाय ना ही पिए।

इसीलिए इस चैनल हमने जो तुलसी
चाय की रेसिपी बनाई थी उसमें दूध

नहीं डाला था। यही नहीं तुलसी के
पत्तों को चबाना भी नहीं चाहिए।

आजकल दुनिया भर में तुलसी डालकर
पकवान बनाए जाते हैं बिना ये

सोचे कि इसको चबाने से नुकसान हो
सकता है। actually तुलसी में

पारा होता है जो by chance अगर
आपके दांतों में फस जाए तो

दांतों को खराब कर सकता है इसलिए
तुलसी का फायदा लेने के लिए उसके

पत्तों को निगल लें, चबाएं नहीं।
तुलसी के पत्तों के बॉडी और

माइंड दोनों के लिए ही बहुत
फायदे हैं। इसलिए ये फायदा बना

रहे, हफ्ते में at least एक दिन
इसको छोड़ दें।

 

अंकुरित अनाज

 

नंबर दो पे है

अंकुरित अनाज किसी भी खाने के
आगे सुपर लगाया जा सकता है अगर

इसे अंकुरित कर दिया जाए ये इतने
पौष्टिक होते हैं कि अगर आप

इन्हें खाने की आदत बना लें तो
मल्टी विटामिन peels की कभी भी

जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि
क्योंकि ये जीवित होते हैं इसलिए

काफी sensitive भी होते हैं।
इसलिए इन्हें बड़े ध्यान से खाना

चाहिए वरना आपको पचने में भारी
कर सकते हैं। पहली बात तो ये कि

अंकुरित अनाज को कभी भी उबालना
या पकाना न चाहिए जी हाँ ये इतने

delicate होते है कि अगर इन्हें
थोड़ी देर के लिए भी gas पे रखकर

पकाया जाए तो ये अपने सारे
पौष्टिक तत्व खो बैठते है इसलिए

अगर आप sprouts को उबाल कर खा
रहे थे फिर तो आपको इनसे fiber

के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा था
sprouts की तासीर ठंडी होती है

जिस वजह से इन्हें पचाना थोड़ा
मुश्किल होता है इसलिए पेट भरकर

नहीं बल्कि थोड़ी सी ही quantity
में खाए ताकि body अच्छे से पचा

सके sprouts को सलाद की तरह
समझना चाहिए इसलिए इन्हें भी

main meal से पहले ही चाहिए, बाद
में नहीं पकी हुई सब्जियों में

मिलाकर ना खाएं। कच्चे फल और
सब्जियों में मिलाकर खा सकते

हैं। और क्योंकि ये ठंडे होते
हैं, इन्हें शाम को पांच बजे के

बाद नहीं खाना चाहिए। धूप निकली
हो तब खाएं तो बेस्ट रहेगा,

अंकुरित अनाज में ना ही सिर्फ
कंप्लीट प्रोटीन होता है, बल्कि

फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट के साथ
ढेरों माइक्रो न्यूट्रिएंट्स भी

होते हैं। बस आपको इन्हें सही
तरीके से खाना है। इससे पहले कि

मैं अपनी टॉप पे क्रील करूं, बात
करते हैं honourable mentions

की। मूली, खीरा, दही, और केलों
को कभी भी सूरज ढलने के बाद नहीं

खाना चाहिए बादामों को हमेशा चार
से छह घंटे के लिए भिगो के छिलका

उतार कर ही खाना चाहिए बादाम को
रात को खाने की बजाय उनका तेल

दूध में डालकर पी ले अब बात करते है

 

stuffed पराठे

 

number one food जो हम गलत

तरीके से खाते है वो है stuffed
पराठे stuffed पराठे उत्तर

भारतीयों का तो जैसे favorite
breakfast option ही है सच में

पराठे किसे नहीं पसंद इतने tasty
है और अलग अलग चीजें भरकर खा

सकते है लेकिन एक बात ध्यान देने
है ज्यादातर लोग गोबी या मूली

परांठा बनाते हुए directly कच्ची
सब्जी को stuff करके बनाते हैं।

ऐसा करने से परांठे गैस कर सकते
हैं। आयुर्वेद की माने तो गेहूं

का मूली के साथ वैसे ही
combination ज्यादा अच्छा नहीं

है। और जब कच्ची चीज को पकी चीज
के साथ मिक्स करते हैं तब गड़बड़

होने के chances और भी बढ़ जाते
हैं। आलू परांठा खाने में कोई

प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन अगर आप
मूली या गोबी परांठा बनाए तो एक

बार हल्का सा फीलिंग को जरूर
छौंक लें। तीनचार मिनट ही

ज्यादा लगेंगे पर इससे अच्छे से
पच जाएंगे और गैस भी नहीं

करेंगे। सो दोस्तों ये थे वो
पांच फूड जो हम में से ज्यादातर

लोग गलत तरीके से ही खाते हैं।
किसी भी चीज के फायदे पता होना

अच्छी बात है लेकिन उसे कब और
कैसे खाना है ये सबसे ज्यादा

मायने रखता है। आयुर्वेद हमें
यही सिखाता है। अगर आपको ये

वीडियो हेल्पफुल लगी और आप पार्ट
टू देखना चाहते हैं तो प्लीज इस

वीडियो को एक लाइक जरूर कर देना।
अगर आप एक जेन्युइन एनर्जी

ड्रिंक खरीदना चाहते हैं तो चेक
कर सकते हैं और एक की मेन एनर्जी

ड्रिंक जो बनी है कोकोनट वॉटर
deionised फ्रूट जूस और पावरफुल

आयुर्वेदिक herbs जैसे कि गोखरू,
सफेद मूसली, अश्वगंधा, काली गाजर

और हल्दी से ये hundred percent
caffeine फ्री essential salts

से भरपूर जिसके सौ एमएल में
सिर्फ चौदह कैलोरीज हैं। ये सही

मायने में refuel, rehydrate और
hiplanish करेगी आपको energy से।

सबसे अच्छी बात ये है कि oric
energy ड्रिंक में ना तो

preservatives, ना शुगर, ना
artificial flavours और ना ही

कोई कलर्स डाले हुए हैं।
आयुर्वेद के यही वो herbs हैं जो

healthy improve करते है और एक
की men's energy drink खरीदने के

लिए description box में दिए
link को click कीजिए special

discount coupon लगाना ना भूले
जिससे आपको मिलेगा पच्चीस

percent off.

Discover the Surprising Benefits of Daily Walking

 

Discover the Surprising Benefits of Daily Walking

 

 

 

दोस्तों, आज इस पोस्ट में मैं आपको वॉक करने के पांच अद्भुत लाभों के बारे में बताने जा रहा हूं। मैं इन लाभों को "सरप्राइजिंग" कह रहा हूं क्योंकि हम पहले सुने हुए लाभों की बात नहीं करेंगे, जिन्हें आप पहले से जानते होंगे। मुझे यकीन है कि आपमें से बहुत सारे लोगों को पता होगा कि वॉक करने से आपका वजन घटता है, आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है, और आपकी हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है। इसलिए, इस पोस्ट में हम उन लाभों की बात करेंगे जो शायद आपने पहले से नहीं सुने होंगे। यह लाभ आपको और भी प्रेरणा देगा वॉक करने के लिए। इसलिए, इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें और सभी बातें समझ लें।

 

 

 

hi everyone

 

मैं डॉक्टर सलाम हूँ और आप सभी मेरे ब्लॉग Salams.in को देख रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, सबसे पहला अद्भुत लाभ जो आपको वॉक करने से मिलता है वह यह है कि वॉकिंग करने से आपकी बॉडी के अंदर कुछ ऐसे जींस पाए जाते हैं जो मोटापा पैदा करते हैं। ये जींस की शक्ति कम हो जाती है, अर्थात् इन जींस का प्रभाव आपके ऊपर उतना नहीं होता है। दोस्तों, आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत सारे लोग होते हैं जो बहुत ही प्रतिबंधित खाते हैं, अपनी सेहत का बड़ा ध्यान रखते हैं, व्यायाम भी करते हैं, फिर भी उनका मोटापा कम नहीं होता है या फिर कम होता है और फिर से बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है दोस्तों।

क्योंकि कुछ लोगों के अंदर ऐसे जींस पाए जाते हैं जो जींस उनके ऊपर हर समय काम करते रहते हैं और उनके कोशिकाओं के अंदर जो चर्बी है उसके ठोस होने को बढ़ाते रहते हैं। आपके मोटापा बढ़ाने वाले जींस के ऊपर वॉकिंग का क्या प्रभाव होता है, इसको देखने के लिए एक बड़ी शोध हुई थी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में। वास्तव में, इस शोध के अंदर हजारों लोगों को लिया गया और इन बारह हजार लोगों के जींस को अवलोकन किया गया और इस शोध के अंदर यह पाया गया कि जिन लोगों ने रोजाना कम से कम एक घंटे तक जल्दी चाल में चलने की आदत बनाई, ऐसे लोगों के जींस का प्रभाव पहले की तुलना में पचास प्रतिशत से भी कम हो गया था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वॉकिंग आपके लिए कितनी ज्यादा अच्छी चीज़ है।

 

 

दूसरा

surprising benefit जो कि walk

 

वॉक करने से एक और चौंकाने वाला लाभ है कि यह आपकी मीठा, चॉकलेट्स और जंक फूड के प्रति इच्छाओं को कम करता है। जब आप वॉक करते हैं, आपकी इच्छा कम होती है और आपका लालसा या खाने की तरफ लुभावने की इच्छा कम हो जाती है। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से हमारे शरीर में विभिन्न बीमारियों का विकास हो सकता है। जंक फूड और मिठाई खाने से डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में वृद्धि, मोटापा, तनाव और सूजन जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।

वॉक करने से आपके अंदर ये हार्मोन्स जैसे कि सिटोकिन्स कम होते हैं, जो आपकी इन चीजों को कम कर देते हैं। इसके फलस्वरूप, आप खुद को इन सभी चीजों से सुरक्षित रखने में सफल होते हैं। यहां एक शोध भी हुआ है कि रोजाना पंद्रह मिनट तक वॉक करने से आपकी मीठे, चॉकलेट्स और स्नैक्स की इच्छा लगभग सत्तर प्रतिशत तक कम हो जाती है।

ये लाभ खासकर महिला दर्शकों के लिए हैं। जितनी भी महिला दर्शक हों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यदि आप नियमित रूप से वॉक करती हैं, तो इसके फायदे काफी हो सकते हैं।

-----

जरूर दोस्तों, अगर आप नियमित रूप से वॉक करते हैं, तो इससे आपके ब्रेस्ट कैंसर के होने का खतरा काफी कम हो सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, जो रिसर्च के आधार पर कहा गया है, एक महिला जब एक हफ्ते में सात या आठ घंटे से अधिक वॉक करती है, उसके ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा १४-१५% तक कम हो सकता है।

यहां एक और चौंकानेवाला फायदा है, जो है कि वॉकिंग से आपको जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। अक्सर हमें जोड़ों में दर्द होता है, खासकर घुटनों में, हिप में या कमर में दर्द होता है, तो हम आराम करने के लिए बॉडी को रेस्ट देने की जगह पर बॉडी को गतिशील रखना चाहिए।

दोस्तों, जब हम वॉक करते हैं, तो हमारे जोड़ों के भीतर जो चिकनाई होती है, वह बढ़ती है और हमारी मांसपेशियां और लिगामेंट्स मजबूत होते हैं। इसके कारण हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं और इससे जोड़ों पर असर कम पड़ता है, बोझ कम पड़ता है। यदि आपको आर्थराइटिस की समस्या है, तो इस मामले में वॉकिंग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और रोजाना चलना बेहद जरूरी है।

दोस्तों, अगर आप नियमित रूप से वॉक करते हैं, तो आपकी फिटनेस स्तर के हिसाब से आप रोजाना एक से डेढ़ किलोमीटर या चार किलोमीटर या पांच किलोमीटर जितना भी चल सकते हैं, उतना ही चलें। लेकिन कृपया ध्यान दें कि आपकी क्षमता के अनुसार लक्ष्य बनाएं और कम से कम एक से डेढ़ किलोमीटर रोजाना चलने का प्रयास करें।

 

 

------

 

 

दोस्तों, यहां एक और सर्प्राइजिंग फायदा है वॉकिंग का, और वह यह है कि इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। आपके शरीर की जो रोगप्रतिरोधक क्षमता होती है, वह इससे काफी ज्यादा मजबूत बन जाती है। इस विषय पर एक रिसर्च की गई है, जिसमें एक हजार लोगों के ऊपर शोध की गई, और इससे पाया गया है कि जो लोग हफ्ते में पांच दिन वॉक करते हैं और रोजाना करीब बीस मिनट तक वॉक करते हैं, तो ऐसे लोगों के अंदर मौसम बदलने के साथ-साथ जो बीमारियां पैदा होती हैं जैसे कि फ्लू, कॉमन कोल्ड, या वायरल फीवर, होने का खतरा करीब पैंतालीस प्रतिशत तक कम होता है। और अगर ऐसे लोग कभी बीमार पड़ भी जाते हैं, उनको इन्फेक्शन हो भी है तो उनके रिकवर होने की जो गति है, वो काफी तेज होती है, वो जल्दी ठीक हो जाते हैं। और ऐसे लोगों के अंदर जो लक्षण होते हैं बीमारी के बाद, वो भी काफी माइल्ड होते हैं। तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फायदा है जो वॉकिंग करने से आपको मिलता है, तो आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए भी वॉक करें।

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आज की यह वीडियो आपको जरूर पसंद आई होगी और इस वीडियो में बताई गई बातें थीं, वॉकिंग से संबंधित, वो आपको जरूर लगी होंगी और आपको मोटिवेट किया होगा वॉक करने के लिए। आप कल से ही बल्कि आज से ही वॉक करना शुरू कर देंगे और अपने आपको ज्यादा फिट और हेल्दी बनाए रखेंगे। अगर यह वीडियो अच्छी लगी है तो इसे लाइक जरूर दीजिएगा और चैनल पर सब्सक्राइब भी कर लीजिए, और सभी लोगों के साथ इसको शेयर करिए ताकि और लोग भी इससे फायदा उठा सकें। दोस्तों, हमारी वीडियोज को बहुत सारे लोग देखते हैं लेकिन जब हम एनालिटिक्स को देखते हैं तो हमें यह पता चलता है कि बहुत कम ऐसे लोग हैं जो चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। तो आपसे रिक्वेस्ट है कि आप हमारे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें और अपने जानने पहचानने वालों के साथ भी इसको शेयर करें ताकि वो लोग भी सब्सक्राइब कर सकें और हमारे वीडियोज को देख सकें। तो चलिए, इसी के साथ मैं डॉक्टर सलीम आपसे विदा लेता हूँ इस वादे के साथ कि फिर मिलूंगा आपसे इसी चैनल पर एक नई बहुत ही सी वीडियो के साथ। तब तक के लिए अपना ध्यान रखिए, हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए, रोज कुछ नया सीखते रहिए ताकि आप हमेशा हेल्दी रह सकें।

What is a pure random number?

 

What is a pure random number?

What is random?

Randomness – sounds very simple and is evident all around us in the nature. Be it the count of the sea waves in a minute, waving of leaves (or branches) of a tree or chirping of birds. All are random. Pure random. And is indeterministic – unpredictable – by human beings. However, even the most complex mathematical equations cannot be written to predict or determine the events in the nature. Even the smartest of the computer cannot be used to simulate or churn out the indeterministic behaviour of these random events.

So, then what is randomness? Are these natural events purely random? – probably yes, probably no. We will come back to this question towards the later part of this blog.

Before we get into the randomness of the event in the nature or the physical world that surrounds us, let’s try to understand the randomness in mathematical context.

What is a pure random number mathematically?

Short Answer: There is no pure Random number in mathematics.

Even the most complex mathematical equation can not generate a pure random number.

In mathematics even the most complex equations cannot generate the pure random number. It can only create a pseudo-random number. Why?

It is because the output from any mathematical model will always depend on an input to start with (initial value) and the mathematical model which convert the input into a meaningful output – random number in this case.

However, if the above is repeated by anyone – say gives same input and formulates the same mathematical model – then one will get exactly same result or output. So, it is not random. It is predictable, deterministic and moreover reproducible.

So, then how to get a pure random number mathematically or programmatically in software? Before we answer this question let’s understand something called Chaos (chaotic number).

CHAOS

What is a chaotic function?

A chaotic function is a periodic function with infinite time period. The output generated by a chaotic function may appear to be random but it is not. The only point is since the periodicity is infinite, the numbers do not get repeated and we do not see any pattern in it.

Let’s understand the chaotic function by a simple example.

Below is a simple sine wave form:

y(t)=Asin(ωt+ϕ),

where:
t, time
A, amplitude, the peak deviation of the function from zero.
ϕ , phase, specifies (in radians) where in its cycle the oscillation is at t = 0.
ω = 2πf, angular frequency, the rate of change of the function argument in units of radians per second
or, ω = 2π/T, where T = time-period of the wave form

Sine Wave Curve

It takes no genius to guess that the above wave-form has a fixed time-period of T and hence, it completes around 2 to 2.5 cycles between point A and B.

Now, what if we expand this sine wave, that is increase its time period as below:

So, here the time-period has increased to one T between points A and B. But still appears to be deterministic in characteristics.

Now, What if we further expand it such that only a small part of sine wave is covered between A and B as shown below:

Since we have been doing this exercise from the beginning we can easily guess that it is just a part of sine wave (around a quarter of the sine wave) between point A and B. We can confidently say that it has a periodicity of T which is probably 4 times the duration between point A and B.

But what if this waveform was presented in the first place? Then mathematicians may have guessed it as a linear function or some kind of logarithmic or exponential function. It can be guessed as a sine wave as well but not with surety. So, in the deficiency of any specific mathematical model of this wave form it will be difficult for anyone to determine its value at any instance of time very accurately.

Now, here is the magic part. Till now we are assuming that the points A and B are within finite ranges and are accessible. However, what if these points stretches to infinity. Then our 1/4th of T becomes infinity and, of course, making T = infinity in the below equation (Time period = infinity will make frequency as 0).

y(t)=Asin(2πt/T+ϕ),

So, anyone presented with this wave-form will assume it as a random function whose output cannot be determined at any point of time till infinity. But that is not correct.

Why then chaotic function is not a random function? As there is no pattern in the output due to infinite periodicity, doesn’t it qualifies to be a random function?

Unfortunately No. A chaotic function can not be qualified as a random function because it violates one of the principle rules of random number – indeterministic – that is a pure random number should be indeterministic by its characteristics. Whereas a chaotic function output though does not follow any pattern or is not discernible by normal human brain but it is deterministic. In factual sense, a chaotic function is also a mathematical function with an infinite time period. So, if anyone who knows the function and can figure out the initial value or the current value of the function, can determine the output of the chaotic function at any point of time. Hence, the chaotic function is rendered as non-random function.

Then How to get a pure random number?

This is an important open question in the field of mathematics. More so with the increased use of software, the need for pure randomness has increased. Specially in the areas of software testing and mostly where the software or the product interacts with the physical environment. Why?

It is because the physical world is random. Yes, random. Is it purely random or just an infinite time-period chaotic function. Probably we do not know. But it is random for human beings, even if it is a particular mathematical model with some initial value, but both is not known to the human beings. Hence, making it pure random for the human society. Now, as the software interacts with the random parameters of the world it is imperative to test them in a pure random environment before deploying them for the actual use.

The mother nature started this whole world billions of years back. And even with all the advancement in science and technology also humans do not have a way to determine the exact mathematical model followed by nature in the physical world. Or if at all nature follows a certain model itself can’t be proved.

Moreover, there are thousands of nature’s physical parameter we interact with in continuous basis at any point of time. For example – ambient temperature, intensity of light at any location on our planet, speed of wind, count of waves in the sea, motion of a leaf in a tree, number of droplets of rain-water and so on. I can keep on writing a never ending list of physical parameters which, we, as a human interact on daily basis. But the point here is we cannot predict – yes, we cannot determine with precision and accuracy any of these parameters. Meteorological department does a fairly good job. But at the end they also give some approximate estimate and not the precise values.

water drops gif | Tumblr
Rain-water drops falling and leaves movement count cannot be determined.
Best Sea Waves GIFs | Gfycat
Number of waves of sea cannot be predicted.

Further, I will like to add that apart from the mathematical model, which is unknown, we do not even have the initial value or the starting time of any of these parameters. Hence, making these parameters almost indeterministic.

So, the crux is that yes, these physical parameters of the world can be considered as pure random in the narrow band of time-period of human existence. Even if they are chaotic model from nature’s bigger perspective (time-frame), but for us we can consider the nature parameters as pure random.

How to get the pure random number in my software?

Building on my above argument, if we can consider any of these physical parameters (or to make it more complex – a mixture of physical parameters), such as – temperature, wind speed, counts of waves, number of birds on a tree – measure them and take these data live in the software then we can generate a purely random number. It will be pure randomness as no one can guess, predict, determine or deterministically state the value of these random numbers at any point of time – either in the past or future.

But is it so easy to get this natural parameters in our software? More so, most of the software runs in a controlled environment on servers or clouds. So, how to integrate the randomness of the nature in our software?

Yes, there are challenges. Bringing the physical parameters into software may not be easy. But with the advent of different technology it is not that much difficult.

Firstly, software running on a specific hardware such as smartphone Apps, automobile software running in cars or software running on physical machines do have access to various physical parameters from your device. One such example is discussed in the below tutorial:

However, what about the software running on some servers such as a cloud?

For those software also, one can always try to access data which is publicly available and purely dependent on natural phenomenon. For example – Stock Market data published by stock exchange, temperature data published by meteorological department, etc.

One can argue stock prices are not a natural but a man-made phenomenon (data). Probably, no. The stock prices are result of thousands of traders interacting with each other. The reaction of every stock trader (human being) is very different and very much depends on their interaction with the nature at that point of time.

Similarly , the precise temperature data published by meteorological department is pure random and not something which they have predicted or determined mathematically.

Of course, one can consider other physical data as well and the above are just illustration for demonstration.

So, accessing the physical parameters is the only possible approach to generate a pure random number in software.

Pseudo-Random Number Generation Basics : Appstore Blogs
A pseudo random number generator

Summary

In essence, it is nearly impossible to generate a pure random number artificially. Once again it is nature which rescues us. We have to rely upon it to get the pure randomness.

Inpage 2012 Free Download

  Windows Inpage 2012 Free Download  DOWNLOAD June 17, 2025 Atta Ur Rehman RaJA Inpage 2012 free download. Inpage 2012 is a new version of t...